फ्रैंक एफ इस्लाम को मिला सर रॉस मसूद लाइफटाइम अचीवमेंट एवार्ड
मिर्जा इरफान, तजीन बेग
न्यूयॉर्क: अलीगढ़ अलुमनाई एसोसिएशन इनकारपोरेशन न्युयार्क द्वारा श्री फ्रैंक एफ इस्लाम को उनकी शिक्षा, समाज और लोक सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए वर्ष 2015 का सर रॉस मसूद लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड प्रदान किया है। उन्हें यह सम्मान गार्डन सिटी न्युयार्क में 14 नवम्बर को सर सय्यद डे पर ंडिनर और मुशायरे के आयोजन में दिया गया।
श्री फ्रैंक एफ इस्लाम एक उद्यमीए परोपकारी, समाज सेवक और लेखक है। फ्रैंक इस्लाम समाज, शिक्षा और कला के लिये बहुत प्रतिबद्ध रहते हैं।
श्री फ्रैंक इस्लाम का जन्म आजमगढ़ के कौनरागनी गांव यूपी, भारत में 1953 में हुआ। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय बीएससी और एमएससी गणित में करने बाद कोलोराडोए बोल्डर विश्वविद्यालय में कंप्यूटर विज्ञान में मास्टर्स डिग्री प्राप्त् करने के लिए अमेरिका के लिए रवाना हुए। उन्होंने 1994 में QSS नाम से एक सूचना प्रौद्योगिकी फर्म की स्थापना की । श्री इस्लाम वर्तमान में एफआई इनवेस्टमेंट ग्रूप जो एक निजी निवेश होल्डिंग कंपनी है के प्रमुख हैं।