पेरिस हमलों पर आज़म के बयान को अखिलेश ने नकारा
नई दिल्ली। पेरिस हमले पर आजम खान के विवादित बयान से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपनी दूरी बना ली है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी का आजम खान के बयान से कोई वास्ता नहीं है। ये उनका मत है, ना कि पार्टी का। आजम खान अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री है।
अखिलेश यादव ने कहा कि पार्टी इन तरीकों के बयानों की निंदा करती है। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि उन्होंने किस संदर्भ में ये बयान दिया है, लेकिन यह पार्टी का मत नहीं है। गौरतलब है कि पेरिस अटैक पर आजम खान ने कहा था कि ये हमला एक्शन का रिएक्शन है। अमरीका को समझना होगा कि जब उसके बम गिरते हैं, तो गरीबों की बस्ती उजड़ती है। सुपरपॉवर्स को यह बात समझ लेनी चाहिए। इसके अलावा आजम खान ने पेरिस को नाच-गाने और शराब का शहर बताया था।