रॉस टेलर ने तोड़ा 111 साल पुराना रिकॉर्ड
आस्ट्रेलियाई धरती पर सबसे ज़्यादा स्कोर बनाने वाले विदेशी खिलाडी बने
पर्थ। न्यूजीलैण्ड के बल्लेबाज रॉस टेलर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट के चौथे दिन 290 रन बनाकर आउट हुए। इसी के साथ टेलर ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर किसी भी विदेशी बल्लेबाज के सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। टेलर ने इंग्लैण्ड के रेगिनाल्ड फोस्टर के 287 रन के 111 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया। फोस्टर ने 1903 में सिडनी में यह पारी खेली थी।
टेलर ने न्यूजीलैण्ड पारी के 152वें ओवर में चौथी गेंद पर एक रन लेकर नया कीर्तिमान बना दिया। ऑस्ट्रेलिया में किसी विदेशी खिलाड़ी का तीसरा बड़ा स्कोर ब्रायन लारा के नाम है जिन्होंने 1993 में 277 रन बनाए थे। वैसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड इंग्लैण्ड के लेन हटन के नाम है जिन्होंने 1938 में 364 रन बनाए थे।
हालांकि रॉस टेलर न्यूजीलैण्ड के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड बनाने से चूक गए। वे 290 रन बनाने के बाद नाथन लियोन की गेंद पर आउट हुए। न्यूजीलैण्ड की ओर से टेस्ट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड ब्रेंडन मेकुलम के नाम है जिन्होंने 302 रन बनाए थे। टेलर की पारी के बूते कीवी टीम ने 624 रन बनाए और उन्हें 65 रन की बढ़त मिली।