थाली से चावल भी गायब करने की तैयारी कर रही है सरकार: रालोद
लखनऊ । “आम जनता की थाली से दाल, प्याज और सरसों का तेल तो गायब हो ही चुका है अब चावल को भी गायब करने की तैयारी कर रही है सरकार” यह बात आज राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश के अध्यक्ष मुन्ना सिंह चौहान ने कही। उन्होंने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुये कहा कि सरकार की घोर लापरवाही का नतीजा है कि किसानों का धान खरीदने के लिए अभी तक धान क्रय केन्द्र नहीं खुल पाये हैं और सरकार द्वारा किसानों का धान खरीदे जाने के झूठे आकड़े देकर बिचैलियों को फायदा पहुंचाया जा रहा है और आम जनता को धोखा दिया जा रहा है।
चौहान ने कहा कि दिन रात कठिन परिश्रम करके खून पसीना बहाकर देष का पेट भरने वाला किसान एक तरफ सूखे की त्रासदी से जूझ रहा है वहीं दूसरी तरफ उ0प्र0 सरकार के किसान विरोधी आचरण ने किसानों को भुखमरी के मोड़ पर लाकर छोड़ दिया है ऐसी स्थिति में किसान अपना धान बिचैलियों को औने पौने दामों में बेचने को मजबूर है। उन्होंने कहा कि कुदरत की मार झेल रहे किसानों के साथ लगातार अन्याय हो रहा है।