ईसाई संस्थाओं पर क्यों नहीं होते नक्सली हमले: आरएसएस
रायपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार ने माओवादी हमलों को लेकर सवाल उठाते हुए कहाकि इनके हमले ईसाई संस्थाओं पर क्यों नहीं होते? वे छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में फॉरम फॉर अवेयरनेस ऑन नेशनल सिक्यॉरिटी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहाकि ईसाई संस्थाओं और ईसाइयों पर माओवादी हमले क्यों नहीं होते।
हालांकि इंद्रेश कुमार ने कहाकि वे चर्च की पवित्रता और ईमानदारी पर सवाल नहीं उठा रहे हैं। उन्होंने कहाकि, नक्सलियों ने कभी चर्च या फिर पादरियों को अपना निशाना नहीं बनाया। क्या ऐसा इसलिए है कि वे उनकी सेवा करते हैं या फिर इसकी कोई और वजह है। उन्होंने ईसाई समुदाय से वामपंथी कट्टरपंथ को खत्म करने में सक्रिय भूमिका अदा करने की अपील की।
इंद्रेश ने कहाकि, मेरा मकसद चर्च की आलाचेना करना नहीं है। मुझे पता है कि वे भारत के प्रति समर्पित हैं और ईसाई समुदाय के लोग देश सेवा में विश्वास रखते हैं। मैं चाहता हूं कि वे नक्सलवाद को हटाने में सक्रिय योगदान दें। बकौल इंद्रेश कुमार संघ माओवादियों के राजनैतिक मुख्यधारा में लौटने का पक्षधर है। माओवादियों को अपना आत्म विश्लेषण करना चाहिए। उन्हें सोचना चाहिए कि तीन दशक से भी लंबे समय से चल रहे सशस्त्र विद्रोह से उन्हें क्या हासिल हुआ।