लखनऊ: कोरोना की ताजा लहर ने उत्तर प्रदेश बुरी तरह अपना शिकार बनाया है, यह लगातार दूसरा दिन है जब प्रदेश में 27 हजार से ज्यादा केस दर्ज किए गए हैं वहीँ मौतों का आंकड़ा बढ़कर 120 पहुँच चूका है.

आंकड़ों के अनुसार आज यूपी में कोरोना के 27,334 नए केस सामने आए. लखनऊ में 5944 नए केस दर्ज हुए तो प्रयागराज में 1977 , वाराणसी में 1670 और कानुपर में 1823 नए केस सामने आए हैं. इस दौरान प्रदेश में कुल 120 लोगों की मौत हो गई.

इस बीच कोरोना नियंत्रण के लिए मास्क पहनने को लेकर अनिवार्यता किए जाने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मास्क का अनिवार्य उपयोग सुनिश्चित किया जाए. इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ प्रवर्तन की प्रभावी कार्रवाई की जाए. पहली बार मास्क के बिना पकड़े जाने पर 1,000 रुपये और दूसरी बार बिना मास्क के पकड़ा जाए तो 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाए.