आरएसएस मुख्यालय से बैरंग लौटे शॉट गन
नागपुर। बिहार चुनाव से दूर रखे जाने के बाद पार्टी से नाराज चल रहे, भाजपा सांसद शत्रुघ्न शनिवार को संघ के नेताओं से मुलाकत करने मुख्यालय पहुंचे, लेकिन वहां सिन्हा को न केवल संघ की तरफ से, बल्कि स्थानीय भाजपा नेताओं की तरफ से भी बेहद ठंडी प्रतिक्रिया मिली। यहां तक कि संघ ने उनकी बात सुनने या उनसे मुलाकात करने से भी साफ इनकार कर दिया।
सिन्हा शुक्रवार को ही नागपुर पहुंचे थे और उन्होंने संघ के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करने के लिए समय मांगने की बहुत कोशिश की, लेकिन संघ की ओर से उन्हें जवाब मिला कि सरसंघचालक मोहन भागवत और सचिव भैयाजी जोशी शहर से बाहर हैं। सूत्रों के मुताबिक संघ के किसी भी सदस्य और नेता ने उनसे मुलाकात करने में दिलचस्पी नहीं दिखाई।
शत्रुघ्न ने मध्यस्थों के माध्यम से भी संघ के साथ मुलाकात करने की बहुत कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी। सूत्रों की मानें तो बिहार चुनाव के दौरान पार्टी और शत्रुघ्न के बीच दूरियां काफी बढ़ गईं हैं और शत्रुघ्न अपनी तल्खियों के बारे में अपना पक्ष संघ के सामने रखना चाहते हैं।