विश्व बैंक ने पाक को दिया 50 करोड़ डालर का ऋण
इस्लामाबाद : विश्वबैंक ने नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को 50 करोड़ डालर का ऋण देने की मंजूरी दी है ताकि बिजली की भारी कटौती से जूझ रहे देश में ऊर्जा क्षेत्र में सुधार किया जा सके।
यह ऋण आगामी अप्रैल में जारी किया जाएगा जबकि इसमें पहले ही देर हो चुकी है। सरकार को इसके लिए अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संगठन की शर्तों को लागू करना है। सरकार द्वारा आधे दर्जन से अधिक शर्तों को पूरा करने के बाद विश्वबैंक ने आखिरकार ऋण को मंजूरी दी।
पाकिस्तान के वित्त मंत्रालय ने कल एक बयान में इस बात की पुष्टि की है कि 50 करोड़ डालर के ऋण को मंजूरी दी गई है।