रोशनी वहाँ पहुचायें जहाँ अंधेरा हो: शिवपाल यादव
समाजवादियों ने यतीमों संग मनाई दिवाली
लखनऊ: शिवपाल सिंह यादव ने गरीब व अनाथ बच्चों के संग दिवाली मनाते हुए कहा कि दिवाली वहाँ मनाएं जहाँ अंधेरा हो और रोशनी की जरूरत ज्यादा हो। हमें अपने परिजनों के साथ-साथ त्यौहार उस वर्ग के साथ भी मनाना चाहिए जो सामान्य सुविधाओं और खुशियों से भी वंचित है। उन्होंने सभी विशेषकर समाजवादियों से यतीमों और गरीबों के बीच में जाकर दिवाली मनाएं तथा आपसी सहयोग व सहकार से एकत्र की गई मिठाइयां और फुलझडि़याँ वंचित बच्चों को बाँटें। यह बातें शिवपाल सिंह ने 7 कालीदास मार्ग स्थित सभागार में आयोजित थाॅमस एकेडमी स्कूल द्वारा संचालित बाल आश्रम विश्व ज्योति चिल्ड्रेन होम से आये हुए बच्चों को मिठाई, फुलझाडि़याँ और पुस्तकें प्रदान करते हुए कही।