ऐक्सिस बैंक ने एक दिन में लगाये 1.27 लाख पौधे
लिम्का बुक आॅफ रिकाॅर्ड्स में दर्ज हुआ नाम
मुंबई: ऐक्सिस बैंक को #रूटफाॅरप्लैनेट पहल के हिस्से के रूप में लिम्का बुक आॅफ रिकाॅर्ड्स द्वारा प्रमाणपत्र प्रदान किया गया है। बैंक ने एक दिन में 24 सेंटर्स पर 1,27,199 पौधों की 24 किस्मों को रोपने का राष्ट्रीय रिकाॅर्ड बनाने की उपलब्धि हासिल की। इस पहल में 687 शाखाओं में 7000 स्वेच्छाकर्मियों ने हिस्सा लिया। लिम्का बुक आॅफ रिकाॅर्ड्स की संपादक सुश्री विजया घोष ने ऐक्सिस बैंक को प्रमाणपत्र प्रदान किया।
#टफाॅरप्लैनेट इनीशिएटिव का उद्देश्य अपने हरित बैंकिंग प्रोग्राम के संरक्षण के तहत हरित पर्यावरण की दिशा में योगदान करना है। भारत CO2 उत्सर्जन के मामले में समूचे विश्व में तीसरे स्थान पर है और CO2 उत्सर्जन में हर वर्ष भारी वृद्धि हो रही है। इस कारण हमारे उपग्रह पर अत्यधिक बुरा प्रभाव पड़ रहा है। इस पहल के जरिये, ऐक्सिस बैंक द्वारा इस आइडिया को जीवंत करने का प्रयास किया गया है कि हम सभी अपने उपग्रह के लिए जिम्मेदार हैं और एक पौधा लगाने का छोटा सा काम हमें अपनी जड़ों को मजबूत करने में सशक्त बनाता है।‘‘
इस पहल के हिस्से के तौर पर, बैंक ने देश भर में 669 शाखाओं में फलों, टिम्बर और फूलों के पेड़ों की 24 किस्मों को लगाया। बैंक द्वारा इस अभियान में शामिल होने और पहल का समर्थन करने के लिए ग्राहकों को भी आमंत्रित किया गया।
इस अवसर पर राजीव आनंद, ग्रुप एक्जीक्यूटिव एवं हेड रीटेल, ऐक्सिस बैंक ने बताया, ‘‘हम लिम्का बुक आॅफ रिकाॅर्ड्स से सम्मान प्राप्त कर बहुत खुश हैं। ऐक्सिस बैंक अपने कर्मचारियों और ग्राहकों में अपनी हरित बैंकिंग पहल के प्रमुख नियमों को बढ़ावा देता है जोकि रिड्यूस, रियूज और रिसाइकल हैं।‘‘