नीतीश से मिले शत्रुघ्न सिन्हा
पटना: बिहार चुनाव में बीजेपी की करारी हार के बाद पार्टी में मचे अंदरुनी घमासान के बीच बीजेपी के एक और नाराज़ नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने आज फिर नीतीश कुमार से मुलाकात की। बीजेपी महासचिव मुरलीधर राव ने पहले ही उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन इन सबसे बेअसर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि वो नीतीश से मिलने आए हैं, ये बिहार की जीत है और बीजेपी के लिए वो ज़िम्मेदार नहीं हैं।
शत्रुघ्न बिहार चुनाव में महागठबंधन की जीत पर नीतीश को बधाई देने पहुंचे। मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि ‘हमारे लोगों को इस हार पर सोचना होगा। इस हार में मैं शामिल नहीं हूं। जिम्मेवारी तय होनी चाहिए।’
दरअसल, पार्टी से नाराज चल रहे सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने महागठबंधन की जीत को ‘लोकतंत्र की जीत’ करार दिया था और पार्टी के शीर्ष नेताओं पर यह कहते हुए कटाक्ष किया कि ‘बिहारी के मुकाबले बाहरी’ के मुद्दे का हमेशा के लिए समाधान हो गया है।
शत्रुघ्न ने कल श्रृंखलाबद्ध ट्वीट्स में कहा, ‘लालू जी और नीतीश जी को बिहार चुनावों में जीत के लिए बधाई। हम जनता के जनादेश के आगे सिर झुकाते हैं। यह लोकतंत्र और बिहार की जनता की जीत है। मैं उन्हें सलाम करता हूं। ऐसा लगता है कि बिहारी बनाम बाहरी (और बिहारी बाबू की अनुपस्थिति) के मुद्दे का हमेशा के लिए समाधान हो गया है।’