भारत की ओर से अश्विन ने लिए सबसे तेज 150 टेस्ट विकेट
मोहाली। भारत के नंबर वन गेंदबाज रविचन्द्रन अश्विन ने मोहाली टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच विकेट लेते ही टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे तेज 150 विकेट लेने का कारनामा कर दिया। इमरान ताहिर का विकेट लेते ही अश्विन ने 29 टेस्ट में 150 विकेट पूरे किए, इनमें 100 विकेट घरेलू पिचों पर लिए गए हैं और यह नया भारतीय रिकॉर्ड है। मोहाली टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी में उन्होंने 51 रन देकर पांच विकेट लिए। यह उनका टेस्ट में 13वां पांच विकेट हॉल है।
सबसे तेज 150 टेस्ट विकेट लेने के मामले में अश्विन ने दक्षिण अफ्रीका के ह्यू टायफील्ड व डेल स्टेन, इंग्लैण्ड के इयान बॉथम और पाकिस्तान के सईद अजमल कीबराबरी की। इन चारों ने भी 29 टेस्ट में ही 150 विकेट लिए थे। अश्विन से पहले भारत की ओर से सबसे तेज 150 टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड ईरापल्ली प्रसन्ना के नाम था। उन्होंने यहां तक पहुंचने के लिए 34 टेस्ट खेले थे। वैसे सबसे तेज 150 टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड इंग्लैण्ड के सिडनी बार्न्स के नाम है जिन्होंने 24 टेस्ट में ही यह कमाल कर दिया था।