राजनाथ को बिहार में हार की आशंका
बोले –अमित शाह पर नहीं पड़ेगा इसका असर
नई दिल्ली. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बीजेपी अध्यक्ष पद को लेकर इशारा किया है कि बिहार चुनाव में पार्टी की हार या जीत का असर अमित शाह पर नहीं पड़ेगा. एक अखबार को दिए इंटरव्यू में राजनाथ ने कहा इस चुनाव के परिणाम से मौजूदा बीजेपी अध्यक्ष के कार्यकाल पर किसी तरह का प्रभाव नहीं पड़ेगा.
इंटरव्यू में राजनाथ ने कहा, ‘चूंकि खुद मेरे अध्यक्ष रहते हुए मेरा मूल्यांकन इस आधार पर नहीं किया गया इसलिए शाह के साथ भी ऐसा नहीं होगा.’ राजनाथ ने यह भी कहा कि हो सकता है अमित शाह को अध्यक्ष पद की दूसरी पारी भी मिले.
बता दें कि 23 जनवरी 2013 को तीन साल के लिए राजनाथ सिंह अध्यक्ष चुने गए थे. लेकिन गृहमंत्री बनने के बाद पिछले साल उनकी जगह अमित शाह को अध्यक्ष बनाया गया था. इसके बाद पार्टी ने हरियाणा, महाराष्ट्र में बड़ी जीत दर्ज की थी. हालांकि दिल्ली में पार्टी को हार का सामना करना पड़ा. तीन साल के कार्यकाल के दौरान अमित शाह जनवरी 2016 तक बीजेपी के अध्यक्ष बने रहेंगे.