काॅक्स एण्ड किंग्स को दूसरी तिमाही में 118 करोड़ का समेकित लाभ
काॅक्स एण्ड किंग्स ने आज वित्तीय वर्ष 2016 की दूसरी तिमाही के परिणामों की घोषणा कर दी जिसके मुताबिक कंपनी का समेकित कुल राजस्व (लाइक टू लाइक( में 13 प्रतिशत की तेजी के साथ यह गत वर्ष की आलोच्य अवधि के 605 करोड़ रुपए के मुकाबले 685 करोड़ रुपए हो गया।
इस अवसर पर काॅक्स एण्ड किंग्स लि. के निदेशक पीटर केरकर ने कहा ‘‘ यह हमारे लिए एक आयोजन से भरपूर तिमाही रही क्यों कि हमने आपने कारोबर को लगातर सुदृढ किया। जहां तक वित्तीय प्रदर्शन का प्रश्न है इस तिमाही में, हमारी कम्पनी ने लगातार बढि़या काम किया और इसके साथ राजस्व में 13 प्रतिशत का विकास और ईबीआईटीडीए में भी 13 प्रतिशत की वृद्धि की। लेज़र इण्डिया, शैक्षिक एवं मेनिनंगर इसके लिए लगातारा हमारे विकास के प्रमुख स्रोत बने हुए है।‘‘
इसके साथ ही उनका कहना था, ‘‘ अच्छी गति कारण निरंतर हमारी का सुदृढता का निर्माण कर रहा है और यह हमें विकास के पथ पर अग्रसर कही है। इस उद्योग का आउटलुक उत्साहजनक है और पर्यटन या अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन में अच्छे विकास का अच्छा प्रदर्शन रहा जो कि इसके साथ ही हमारे लिए एक शुभ संकेत भी है।