स्वाइप ने लांच किया सबसे सस्ता’ 4जी फोन स्मार्टफोन
स्वाइप टेक्नलॉजीज़ ने अपना 4जी स्मार्टफोन एलीट 2 लॉन्च किया है। ब्लैक कलर वेरिएंट में मिलने वाले इस हैंडसेट की कीमत 4,666 रुपये है। इच्छुक ग्राहक इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे।
कंपनी ने यह भी घोषणा की है कि उबर कैब सर्विस का इस्तेमाल करने वाले ग्राहक 30 अक्टूबर से 7 नवंबर के बीच एक्सक्लूसिव प्रिव्यू सेल में हिस्सा ले पाएंगे। हालांकि, उबर एक्सक्लूसिव सेल सिर्फ बंगलुरु, दिल्ली, हैदराबाद और पुणे के ग्राहकों के लिए है। गौरतलब है कि स्वाइप एलिट 2 देश का सबसे सस्ता 4जी स्मार्टफोन बन गया है। इस हैंडसेट ने लेनेवो ए2020 (4,990 रुपये) के साथ 4,999 रुपये में लॉन्च किए गए ज़ेडटीई ब्लैड क्लक्स 4जी और फिकॉम एनर्जी 653 को पछाड़ा है। एलिट 3 में भारत में इस्तेमाल हो रहे दोनों ही 4जी एलटीई बैंड के लिए सपोर्ट मौजूद है।
एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलने वाला एलिट 2 एक डुअल सिम डिवाइस है। इसमें 4.5 इंच का आईपीएस डिस्प्ले है जिसका रिज़ॉल्यूशन है 540×960 पिक्सल। हैंडसेट में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ 1 जीबी का रैम मौजूद होगा। इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (32 जीबी तक) की मदद से बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। सेल्फी और वीडियो चैटिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। स्वाइप एलिट 2 में 1900 एमएएच की बैटरी है।
कनेक्टिविटी की बात की जाए तो एलिट 2 स्मार्टफोन में जीपीआरएस/ एज, 3जी, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ वी4.0, एफएम रेडियो, माइक्रो-यूएसबी 2.0 और जीपीएस/ ए-जीपीएस फ़ीचर मौजूद हैं।