आईएसओ 27001 प्राप्त करने वाला पहला धन प्रेषण ब्राण्ड बना यूएई एक्सचेंज
वैश्विक स्तर पर शीर्ष मुद्रा हस्तान्तरण, विदेशी मुद्रा विनिमय और भुगतान समाधान प्रदान करने वाले ब्राण्ड यूएई एक्सचेंज ने आज घोषणा की कि उसे नवीनतम आईएसओ/आईईसी 27001ः2013 के अनुसार अपनी सूचना सुरक्षा प्रबन्धन प्रणाली (आईएसएमएस) को पुर्नप्रमाणिकरण सफलता पूर्वक प्राप्त हो गया है। यह प्रमाणपत्र इस बात की सुनिश्चितता प्रदान करता है कि केवल अधिकृत यूजर्स ही बैंक की सूचनाओं को एसेस कर सकते हैं और इसकी सुरक्षा का उल्लंघन करने वालों का तत्काल पता चल सकेगा। आईएसओ 27001ः2013 इन्फाॅरमेशन सिक्यूरिटी मैनेजमेंट के अंतर्राष्ट्रीय मापदण्डों के अनुसार नवीनतम संस्करण है जो कि एक ऐसा फ्रेमवर्क तथा व्यवस्थित दृष्टिकोण उपलब्ध करवाता है जिससे प्रभावी नियंत्रण के क्रियान्वयन मिल सकता है जो कि गोपनीयता, ईमानदारी और ग्राहक के डाटा की उपलब्धता के बारे में जानकारी देने में मदद करता है। यूएई एक्सचेंज के पास इससे पूर्व इसका पुराना संस्करण आईएसएमएस का आईएसओ 27001ः2005 वर्ष 2012 में ही उपलब्ध था।
इस नई उपलब्धि के बारे में जानकारी देते हुए यूएई एक्सचेंज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रोमोथ मंगत ने कहा ‘‘ वैश्विक वातावरण में परिचालन के लिए यह हमारे लिए कम्पनी का प्रबन्धन और उसकी सुरक्षा हमारे लिए जरूरी हो गई थी वहीं विभिन्न प्रकार की सुरक्षा चेतावनियां मिलने के कारण ग्राहक की सूचनाओं को भी सुरक्षित रखना जरूरी हो गया था। हमें इस बात की खुशी है कि हम पहले धन प्रेषण ब्राण्ड है जिसे उपलब्धि के रूप में आईएसओ 27001ः2013 प्रमाणन प्राप्त हुआ है। यह प्रमाणपत्र हमारा सूचना सुरक्षा के लिए वैश्विक मापदण्डों को लगातार पूरा करने, अपने ग्राहकों, भागीदारों और नियामकों को विश्वास में रखने का प्रतीक है कि हम अपनी प्रणाली का प्रबन्धन, परिचालन एवं डाटा का सुरक्षित तरीके से प्रबन्धन करते हैं।‘‘