ट्रेन छूटने के चार घंटे पहले तैयार होगा रिजर्वेशन चार्ट
नई दिल्ली। रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। अब ट्रेन के रिजर्वेशन चार्ट, गाड़ी छूटने से 4 घंटे पहले ही तैयार कर लिए जाएंगे। इसके लिए रेल मंत्रालय ने सभी जोनल ऑफिस को निर्देश दे दिया है। इससे पहले आरक्षण चार्ट गाड़ी छूटने से दो घंटे पहले ही तैयार हो पाते थे।
रेल मंत्रालय अंतिम समय में टिकट कैंसिल करने की सुविधा इंटरनेट पर देने की तैयारी कर रही है। इससे पहले अगर गाड़ी छूटने से चार घंटे पहले आप टिकट कैंसिल कराना चाहते हैं तो इसके लिए आपको रेलवे स्टेशन पर ही जाना पड़ेगा। वहीं इसके अलावा ट्रेन छूटने से पहले रद्द होने वाले टिकटों की वजह से खाली हुई सीटों की बुकिंग भी इंटरनेट के जरिए देने की योजना रेलवे बना रही है।
वहीं रेलवे की इस पहल के बाद सबसे बड़ा फायदा उन यात्रियों को होगा, जिनका टिकट कंफर्म नहीं है। वहीं इमरजेंसी कोटे के जरिए टिकट बुक करने वाले यात्रियों को भी फायदा होगा।