Skoda ने लांच किया Octavia का एनिवर्सरी एडिशन
प्रीमियम कार सेगमेंट में मार्केट शेयर बढ़ाने की कोशिशों में Skoda ने Octavia का एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च किया है। त्योहारों के मौसम में Skoda ने ग्राहकों को लुभाने के लिए ये फैसला किया है। एनिवर्सरी एडिशन Skoda Octavia की कीमत 15.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, महाराष्ट्र) रखी गई है।
एनिवर्सरी एडिशन में में कई नए फीचर्स शामिल किए गए हैं जो Elegance ट्रिम में उपलब्ध है। इस नए एडिशन में की-लेस इंट्री, इंजल स्टॉर्ट-स्टॉप बटन, टू रियर साइड एयरबैग (8 एयरबैग), स्मार्टलिंक मोबाइल फोन कनेक्टिविटी सिस्टम और पैडल शिफ्टर्स जैसे फीचर शामिल हैं। ये सारे फीचर Style Plus वेरिएंट में उपलब्ध है।
हालांकि इस कार के इंजन में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस कार में 1.8-लीटर TFSI पेट्रोल और 2.0-लीटर TDI डीज़ल इंजन लगाया गया है। 1.8-लीटर TFSI इंजन जहां 178 बीएचपी और 250Nm का टॉर्क देता है तो वहीं 2.0-लीटर TDI डीज़ल इंजन 141 बीएचपी की ताकत और 320Nm का टॉर्क देता है। साथ ही इस कार में 6-स्पीड DSG गियरबॉक्स लगा है।