सुप्रसिद्ध ग़ज़ल गायिका ज़रीना बेगम के इलाज का खर्च उठाएगी यूपी सरकार
लखनऊ: मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि सुप्रसिद्ध ग़ज़ल एवं शास्त्रीय गायिका ज़रीना बेगम के इलाज का खर्च राज्य सरकार उठाएगी। इस आशय की घोषणा करते हुए उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
यह जानकारी आज यहां देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि श्रीमती ज़रीना बेगम ने अपनी प्रतिभा की बदौलत देश-दुनिया में प्रदेश का नाम रौशन किया है। इस समय उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। राजधानी के एक निजी चिकित्सालय में उनका इलाज किया जा रहा है। इसके दृष्टिगत मुख्यमंत्री ने उनका इलाज सरकारी खर्च पर कराने का निर्णय लिया है।
उल्लेखनीय है कि इस साल अगस्त में आयोजित बेगम अख्तर पुरस्कार अलंकरण समारोह में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जरीना बेगम को बेगम अख्तर पुरस्कार से सम्मानित किया था।