नूतन ठाकुर के बैंक लॉकर में मिला आधा किलो से ज़्यादा सोना
लखनऊ। निलंबित आइजी अमिताभ ठाकुर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति और भ्रष्टाचार की जांच कर रही सतर्कता अधिष्ठान की टीम ने सोमवार को गोमतीनगर स्थित पंजाब नेशनल बैंक का उनका लॉकर सर्च किया गया जिसमें 525.8 ग्राम सोने के जेवरात मिले।
सर्च में सतर्कता अधिष्ठान की टीम में विवेचक दद्दन चौबे और निरीक्षक प्रमोद खरे शामिल थे जबकि भ्रष्टाचार निवारण शाखा लखनऊ के विशेष जज आनन्द प्रकाश द्वितीय के आदेश पर अधिवक्ता विजय कुमार यादव और महेन्द्र प्रताप सिंह कोर्ट कमिश्नर के रूप में मौजूद रहे। लॉकर में सोने की 11 चेन, चार चूड़ी, एक ब्रेसलेट, आठ अंगूठी, चार कान के सेट, एक डायमंड सेट, एक जड़ाऊ सेट, चार सोने के सिक्के तथा एक मंगलसूत्र समेत कुल 37 गहने मिले जिसका वजन 525.8 ग्राम है। सर्च में गये वैलुअर नन्दलाल वर्मा ने इन जेवरों की मौजूदा कीमत 1181256 रुपये आंकी। सर्च के समय डॉ. नूतन ठाकुर और उनकी बेटी तनया ठाकुर भी मौजूद थीं। पूरी कार्यवाही की वीडियो रिकार्डिंग की गयी जो 20 अक्टूबर को कोर्ट सौंपी जायेगी। इस लॉकर के अलावा सतर्कता विभाग ने डॉ. ठाकुर द्वारा सितंबर 2014 में वापस कर दिये गये एक लॉकर का भी सर्च वारंट प्राप्त कर लिया था जिसके संबंध में कोर्ट ने पीएनबी विपुल खंड के बैंक मैनेजर से रिपोर्ट तलब की है।