आबू धाबी में कुक ने लगाया दोहरा शतक
अबु धाबी । पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच अबू धाबी में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक बनाया ।
एलिस्टेयर कुक ने चौथे दिन 168 रन से आगे खेलते हुए आराम से अपने टेस्ट करियर का तीसरा दोहरा शतक जमाया, वह २६३ रन बनाकर शोएब मालिक की गेंद पर आउट हुए । टेस्ट करियर में कुक का सर्वाधिक स्कोर 294 रन है जो की उन्होनें भारत के खिलाफ बनाए थे। इसके अलाना 234 रन की पारी उन्होनें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी खेली है।
पाकिस्तान के 523 रन के जवाब में इंग्लैंड की टीम ने करारा जवाब देते हुए खेल ख़त्म होने तक 8 विकेट पर 569 रन बना लिए हैं । इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान से अब 46 रन आगे है । कुक का साथ देते हुए जो रूट ने 85 रनों की पारी खेली।
इस दोहरे शतक के साथ ही कुक एशियाई महाद्वीप में दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं। एलिस्टेयर कुक के नाम टेस्ट क्रिकेट में 28 शतकों के साथ 47 के बेहद अच्छे औसत से 9534 रन शुमार हैं।