मुहर्रम के महीने में बंधुत्व बनाए रखें: कारी तय्यब
लखनऊ : जामिया खादीजतुल कुबरा के प्रबंधक कारी मोहम्मद तय्यिब जिया अशरफी ने कहा कि मुहर्रम के महीने में शांति और व्यवस्था और बंधुत्व बनाए रखने की अपील की है । उन्होंने लखनऊ के निवासियों से कहा कि इस महीने में किसी भी फिरका परस्त को माहौल ख़राब करने का मौका न दें क्योंकि लखनऊ एक संवेदनशील शहर है और कुछ स्वार्थी लोग हमेशा यहाँ का माहौल ख़राब करके अपना सुवार्थ पूरा करते रहे हैं. ऐसे लोगों से सावधानी रहने की जरूरत है उन्होंने जिला प्रशासन से अपील की है कि पूरे माहौल पर गहरी निगाह रखें चूंकि इस बार दशहरा और मुहर्रम साथ में पड़ रहे हैं इसलिए चरमपंथी जरूर चाहेंगे कि सांप्रदायिक माहौल खराब किया जासके, इसलिए प्रशासन की जिम्मेदारी है कि अच्छी क़ानून व्यवस्था और कड़ी सुरक्षा प्रावधान करे ताकि कोई भी शर पसंदी ना कर सके .
बैठक में विशेष रूप से मुफ्ती शब्बीर अहमद रिजवी संस्थापक व अमीर कादरी फाउन्डेशन सोन भदर, कारी मोहम्मद नसीम आलमी मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी मेरठ, मौलाना इरफान अहमद मिस्बाही शैखुल हदीस जामिया खादीजतुल कुबरा व बानी गौसिया मुशाहिदुल उलूम लखनऊ ने भी संबोधित किया .मीटिंग में मोहम्मद नैयर इरशाद अहमद, मौलाना अजमत अलिमी तुफ़ैल अहमद, मौलाना आफताब अहमद ने भी शिरकत कया.मीटिंग का अंत मुफ्ती शब्बीर अहमद रिजवी कादरी के दुआ पर हुआ।