महाराष्ट्र में फिर खुलेंगे डांस बार
सुप्रीम कोर्ट ने डांस बार पर लगी पाबंदी हटाई
मुंबई: महाराष्ट्र में डांस बार दोबारा खुलने का रास्ता अब साफ हो गया है क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने डांस बार पर लगी पाबंदी हटा ली है। सुप्रीम कोर्ट ने राज्य में बार सहित विभिन्न स्थानों पर डांस प्रस्तुति पर रोक लगाने वाले महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम 2014 संशोधन पर रोक लगाई। कोर्ट हालांकि संबद्ध अधिकारियों को अमर्यादित डांस प्रस्तुतियों के नियमन का अधिकार दिया।
सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार के डांस बार पर रोक लगाने वाले 2014 के फैसले को रोक दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने अश्लीलता को परिभाषित करने के लिए नियामक प्राधिकरण को अधिकार दिया है।
सुप्रीम कोर्ट का यह अंतरिम आदेश है और इस मामले पर सुनवाई चलती रहेगी। डांस बार पर रोक मामले की अगली सुनवाई 5 नवंबर को है।गौर हो कि महाराष्ट्र की कांग्रेस-एनसीपी सरकार ने डांस बार को बंद करवा दिया था। साल 2014 में तत्कालीन कांग्रेस-एनसीपी सरकार ने महाराष्ट्र पुलिस कानून में संशोधन करते हुए बार समेत राज्य के कई जगहों पर होने वाले डांस कार्यक्रमों पर पाबंदी लगा दी थी।