मोदी की पहचान गोधरा के हीरो के रूप में होती है: आज़म
कानपुर. अखिलेश सरकार में कैबिनेट मंत्री आजम खां ने पीएम मोदी पर एक बार फिर से जमकर निशाना साधा। कानपुर में उन्होंने कहा कि मोदी राजनीति छोड़े दें और मंदिर में जाकर घंटा बजाएं। बीजेपी समर्थित पार्टियों में मोदी की पहचान गोधरा के हीरो के रूप में होती है। आजम बुधवार को शायर जौहर कानपुरी से मुलाकात करने कानपुर पहुंचे थे।
बीते दिनों पीएम नरेंद्र मोदी ने दादरी कांड को शर्मनाक करार दिया था। उन्होंने कहा था कि बीजेपी कभी ऐसी घटनाओं का समर्थन नहीं करती है। उन्हें दादरी कांड और गुलाम अली का विरोध दुखद है। इन घटनाओं में केंद्र सरकार की कोई भूमिका नहीं है।
दादरी कांड में दिए गए मुआवजे पर उठे सवाल पर आजम ने कहा कि यदि पीएम मोदी एक बार सीएम को फोन कर कह दें कि वे मुआवजे से इत्तेफाक नहीं रखते हैं, तो वे सारा मुआवजा वापस करा देंगे। इसके बाद सिर्फ पांच दिनों के अंदर जाति के नाम पर इससे दोगुना चंदा इकट्ठा करके दे देंगे।
बताते चलें कि बीते दिनों कानपुर में राम नाईक ने कहा था कि घटना कहीं भी हो, मुआवजा समान रूप से देना चाहिए। सीएम अखिलेश को इस मामले में भेदभाव नहीं करना चाहिए।