एमक्यूएम के मुखिया को 81 साल की सजा
इस्लामाबाद: गिलगिट-बाल्टिस्तान की आतंकवाद-रोधी अदालत ने मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट (एमक्यूएम) के मुखिया अल्ताफ हुसैन को 81 साल जेल की सजा सुनाई है।
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, अल्ताफ हुसैन के देश-विरोधी भाषणों के कारण कोर्ट ने सोमवार को उनकी प्रॉपर्टी जब्त कर लेने का आदेश भी दिया है। कोर्ट ने सरकार को निर्देश दिया है कि वह अल्ताफ हुसैन को इंटरपोल की मदद से गिरफ्तार करे। आतंकवाद-रोधी अदालत के जज राजा शहबाज खां ने एमक्यूएम नेता को कोर्ट में 24 लाख रुपये जमा करने का आदेश दिया, जबकि सिंध पुलिस के इंस्पेक्टर जनरल को उन्हें कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया।
अल्ताफ हुसैन ने इसी साल जुलाई में सरकार के विरुद्ध विवादास्पद भाषण दिया था, और नाटो व यूएन से कराची में सेना भेजने की अपील की थी। अल्ताफ हुसैन के इस भाषण का पाकिस्तान भर में विरोध हुआ था। गौरतलब है कि अल्ताफ कई साल से पाकिस्तान से बाहर ब्रिटेन में निर्वासित जीवन जी रहे हैं।