देश की सीमाएं कलाकार को नहीं बांध सकती: अखिलेश
मुख्यमंत्री ने मशहूर गज़ल सम्राट गुलाम अली को सम्मानित किया
लखनऊ:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि कला, साहित्य और संस्कृति सम्पूर्ण मानवता की साझा धरोहर हैं। कला और कलाकार को किसी क्षेत्र अथवा धर्म से नहीं जोड़ा जा सकता। देश की सीमाएं कलाकार को नहीं बांध सकती हैं। उन्होंने कहा है कि हुनर पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।
मुख्यमंत्री आज यहां अपने सरकारी आवास पर मशहूर गज़ल गायक श्री गुलाम अली का स्वागत कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने गुलाम अली को शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया। उन्होंने इस बात पर खुशी जतायी कि श्री गुलाम अली उत्तर प्रदेश की जनता के निमंत्रण पर यहां कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए आए हैं।
इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री शिवपाल सिंह यादव, राजनैतिक पेंशन मंत्री राजेन्द्र चौधरी, प्रमुख सचिव सूचना नवनीत सहगल भी उपस्थित थे।