अंकारा में बम धमाके, 90 की मौत
नई दिल्ली। तुर्की की राजधानी अंकारा में दो बड़े धमाके हुए हैं जिसमें 90 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग जख्मी हुए हैं। बताया जा रहा है कि अंकारा में मेन रेलवे स्टेशन के पास ये धमाके हुए हैं। ये तुर्की के काफी व्यस्त इलाकों में से है। यहां से रोजाना 181 ट्रेनें गुजरती हैं।
जानकारी के मुताबिक यहां पर सरकार के खिलाफ शांति मार्च निकाला जाना था। मौके पर राहत बचाव की टीमें पहुंच गई हैं। मरने वालों का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है। अंकारा में धमाका ऐसे वक्त पर हुआ है जब इसके पास अंसारिया शहर में कुछ दिनों में जी 20 बैठक भी होनी है। इसमें पीएम नरेंद्र मोदी को भी हिस्सा लेना है।
आतंकी संगठन आईएस तुर्की में इन दिनों हालात तनावपूर्ण चल रहे हैं। सीरिया से लगती तुर्की की सीमा पर आईएस की गतिविधियां तेज हैं, और सीरिया में गृहयुद्ध के हालात हैं। रूस ने सीरिया में आईएस पर हमला शुरू कर दिया है। ऐसे में तुर्की में हुआ ये धमाका रूस के आईएस पर दबाव को रूप में भी देखा जा रहा है।