मिना दुर्घटना: मृतक भारतीयों हाजियों की संख्या 101 हुई
नई दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा है कि हज हादसे में मरने वाले भारतीयों की संख्या बढ़कर 101 हो गई है. हज के दौरान मक्का के पास मीना में ‘शैतान को पत्थर’ मारने के रस्म के दौरान भगदड़ मच गई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसमें 1,216 लोग मारे गए थे. स्वराज ने ट्वीट किया, “सऊदी अधिकारियों ने हज भगदड़ में मारे गए और श्रद्धालुओं की पहचान की है. मारे गए भारतीयों की संख्या अब तक 101 है. 32 लोग अब भी लापता हैं.”
सऊदी अरब के सबसे वरिष्ठ धार्मिक नेता ने इस हादसे को मानव नियंत्रण से बाहर बताते हुए अधिकारियों का बचाव किया था. ग्रैंड मुफ्ती शेख अब्दुल अज़ीज़ बिन-अब्दुल्ला अल-शेख ने कहा था कि मक्का में हज के दौरान हुई भगदड़ पर इंसान का वश नहीं था. ईरान और कई अन्य देशों ने हादसे से निपटने के तरीकों को लेकर सऊदी अरब सरकार की काफी आलोचना की थी.