रेलवे के कर्मचारियों को मिलेगा 78 दिन का बोनस
नई दिल्ली: भारतीय रेलवे के कर्मचारियों को दुर्गापूजा और दीपावली से पहले मिली खुशखबरी। केंद्र सरकार ने वित्तीय संकट के बावजूद रेलकर्मियों को चालू वित्त वर्ष 2014-15 के लिए 78 दिन का बोनस देने का ऐलान कर दिया है। इससे रेलवे के 12 लाख कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा।
बोनस का प्रस्ताव आज (बुधवार) केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में रखा गया। सूत्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की हुई बैठक में यह प्रस्ताव स्वीकृत किया गया। मंत्रिमंडल ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। करीब 12 लाख रेलकर्मियों को इस महीने 8,897 करोड़ रुपये बोनस के रूप में दिए जाएंगे। यह पिछले तीन साल के समान ही होगा। रेलवे कर्मचारियों को हर साल दशहरे से पहले उत्पादकता सम्बद्ध बोनस का भुगतान किया जाता है। उत्पादकता आधारित बोनस से रेलवे पर 800 करोड़ रुपए से अधिक का वित्तीय बोझ पड़ने का अनुमान है।