धर्मशाला: दक्षिण अफ़्रीका के हाथों टी-20 मैच में हारने के बाद भारतीय टीम कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अंपायरों के कुछ फ़ैसलों पर ‘नाख़ुशी’ जताई है। 

धर्मशाला में मैच में भारत ने 199 रन बनाए थे लेकिन 200 रन के लक्ष्य को दक्षिण अफ़्रीका ने दो गेंद रहते ही हासिल कर लिया. मैच के बाद धोनी ने कहा, “कुछ फ़ैसले हमारे हक़ में नहीं गए. कभी कभी ये मैच का रुख़ बदल सकते हैं. अगर ड्यूमिनी पहले ही आउट हो जाते, खेल कुछ और हो सकता था. उन्होंने बाद में बेहतरीन पारी खेली.” हालांकि धोनी ने माना कि भारतीय टीम ने कई बार ज़्यादा रन दिए और इससे गेंदबाज़ों पर दवाब बढ़ता है.