दादरी। यूपी में दादरी का बिसाड़ा गांव सियासत का अखाड़ा बन गया है,पहले AIMIM के अध्यक्ष ओवैसी ने पहुंच कर अपनी सियासत गरमायी तो उसके बाद केंद्रीय संस्कृति मंत्री महेश शर्मा ने गांव में पहुंच कर बिना प्रशासन की इजाजत के ही पंचायत कर डाली।

हालांकि इस मामले की जांच यूपी पुलिस कर रही है, लेकिन महेश शर्मा ने फिर दोहराया है कि ये महज हादसा है। साथ ही ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां पर किसी को सियासत करने नहीं दी जाएगी।

दादरी में बोले महेश शर्मा, राजनीति करने वालों को गांव में घुसने नहीं देंगे! यूपी में दादरी का बिसाड़ा गांव सियासत का अखाड़ा बन गया है,पहले AIMIM के अध्यक्ष ओवैसी ने पहुंच कर अपनी सियासत गरमायी तो उसके बाद केंद्रीय संस्कृति मंत्री महेश शर्मा ने गांव में पहुंच कर बिना प्रशासन की इजाजत के ही पंचायत कर डाली।

इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कुछ लोग और कुछ मीडिया वाले इस घटना को सांप्रदायिक रुप दे रहे हैं। महेश शर्मा का कहना है कि गांव में राजनीति करने वालों को घुसने नहीं दिया जाएगा और इस समाज में सभी समुदाय के लोगों को रहने का अधिकार है।