अफ़ग़ानिस्तान में क्रिकेट मैच के दौरान आतंकी हमला, 9 मरे
काबुल: अफगानिस्तान में रविवार को एक क्रिकेट मैच के दौरान कार से हुए आत्मघाती आतंकी हमले में 9 लोगों की मौत हो गई, वहीं 50 से अधिक लोग घायल हो गए। अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हमला पाकिस्तान की सीमा से सटे दक्षिण-पूर्वी पक्तिका प्रांत में हुआ।
प्रारंभिक जानकारी के आधार पर अधिकारियों ने पहले बताया था कि यह हमला फुटबॉल मैच के दौरान हुआ है, लेकिन गृह मंत्रालय ने बाद में एक बयान में कहा कि यह हमला एक क्रिकेट मैच के दौरान हुआ है।
अधिकारियों ने कहा कि यह हमला संभवतः खेल देख रहे सरकार के स्थानीय सदस्यों को निशाना बनाकर किया गया था। पिछले साल भी इसी प्रांत में एक वॉलीबॉल मैच के दौरान इसी तरह का बम विस्फोट हुआ था।
आतंकी गुट तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी लेने से इंकार किया है। गौरतलब है कि अफगानिस्तान से पिछले साल अधिकांश विदेशी सैनिकों की वापसी हो जाने के बाद से अफगानी सुरक्षा बल सीमित सपोर्ट के साथ तालिबान का मुकाबला कर रहे हैं।