मोदी जी अब कोई ईस्ट इंडिया कंपनी भारत न आने पाये
अमरीकी दौरे पर पीएम नरेंद्र मोदी की घोषणाओं पर आज़म का वार
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के फायर ब्रांड नेता मोहम्मद आजम खां ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अमरीकी दौरे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें आशा है कि बादशाह अमरीकी जनता को खुशहाल करने के बजाये देश में आत्म हत्या कर रहे किसानों, जवानों और मां-बहनों के चेहरे से उदासी की लकीर मिटाने और मुस्कान लाने का संकल्प लेंगे।
आज़म ने प्रेस को जारी अपने वक्तव्य में कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि हमारे प्रधानमंत्री जी अमरीकी उद्योगपतियों को जिन सुविधाओं और सम्मान देने की बातें कर रहे हैं वही सम्मान और सुविधाएं वह देश के उद्योगपतियों को भी देंगे साथ इस बात का भी ख्याल रखेंगे कि अब कोई ईस्ट इण्डिया कम्पनी भारत न आ सके और देश का पैसा विदेशों को न ले जा सके।
आजम ने लालू के आरक्षण सम्बन्धी बयान पर चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि आजादी मिलने के बाद से अब तक अपमान का जीवन व्यतीत कर रहे मुसलमानों को आरक्षण कब दिलायेंगे।