कुकिंग है अदनान सिद्दकी का जुनून
एक कलाकार की जिंदगी विभिन्न तनावों से भरी होती है। उनका व्यस्ततम शेड्यूल हो या फिर निजी एवं पेशेवर जिंदगी के बीच संघर्ष करना अथवा उनके द्वारा निभाये जाने वाले प्रत्येक किरदार की बारीकियों को सीखना। हालांकि, हरेक कलाकार के तनाव दूर भगाने के अपने खास तरीके होते हैं। खूबसूरत एवं प्रतिभा के पावरहाउस अदनान सिद्दीकी के लिए तनाव दूर करने का उपाय है – कुकिंग। कुकिंग उनका जुननू है और वे इसे शांति पाने का जरिया मानते हैं। अदनान सिद्दीकी को फिलहाल जिं़दगी पर सोमवार से शनिवार रात 9ः00 बजे प्रसारित किये जा रहे शो रूबरू में तैमूर का किरदार निभाते हुये देखा जा रहा है।
लंबे समय तक व्यस्ततम शेड्यूल में बिजी रहने के बाद किचन उनकी पसंदीदा स्थान है, जहां जाकर वे अपने टेंशन एवं तनाव को दूर करते हैं। आम व्यंजनों से लेकर खास-ए-व्यंजन तक, अदनान हर प्रकार की पाक-कला में विशेषज्ञ हैं। जिं़दगी के प्राइम टाइम शो रूबरू में अदनान ने तैमूर के रूप में एक शादीशुदा इंसान की भूमिका निभा रहे हैं, जिसे एक बेटा है। वह दूसरी महिला नीलम के प्यार में पड़ जाता है और अपनी पत्नी की अचानक मौत होने के बाद उससे निकाह कर लेता है। उनकी एक बेटी शबीहा है।