भारत में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) युवाओ का एक ऐसा समूह है जो ‘शिक्षा के साथ समाज सेवा’ और ‘समाज सेवा के माध्यम से व्यक्तित्व विकास’ का संकल्प लेकर देशभर में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा चलायी जा रही है. 24 सितम्बर 1969 में इसकी स्थापना हुई और तब से लगातार भारत में सामाजिक सेवाओ का अनूठा संकल्प लेकर सभी स्वयंसेवकों के माध्यम से संचालित किया जा रहा हें. राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस के अवसर पर पी.जी.आई. में 1975-77 बैच में विद्यांत कॉलेज के स्वयंसेवक रहे अनिल श्रीवास्तव जो कि वर्तमान में के.के.सी. कॉलेज के भू-विज्ञान विभाग में कार्यरत हैं. व अमन पटेल आदि ने रक्तदान किया. इस अवसर पर पूर्व स्वयंसेवक राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता अजीत कुशवाहा, कुलदीप सिंह, जगदीश सहित कई लोग उपस्थित रहे.