पिछले 24 घंटे में इजरायली हवाई हमलों में 20 बच्चों समेत 256 की मौत
दिल्ली:
इजरायल और हमास के बीच भीषण जंग जारी है। इस बीच इजरायल की बमबारी से गाजा में कोहराम मचा हुआ है। गाजा में चारों तरफ तबाही का मंजर है। गाजा के हॉस्पिटल की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में इजरायली हवाई हमलों में 20 बच्चों समेत 256 लोग मारे गए हैं। इस दौरान 1,788 लोग घायल हो गए। फलस्तीनी WAFA समाचार एजेंसी के एक संवाददाता ने बताया कि इजरायली सेना ने गाजा शहर के ताल अल-हवा पड़ोस और रेड क्रिसेंट के अल-कुद्स हॉस्पिटल को निशाना बनाया, जहां सैकड़ों परिवारों ने इजरायली बमबारी से सुरक्षा की मांग करते हुए शरण ली थी। डब्ल्यूएएफए की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायली बमबारी ने पूरी पट्टी में दर्जनों घरों और आवासीय इमारतों को तबाह कर दिया है। यही वजह है कि दक्षिण में स्थित नासिर और अबू यूसुफ अल-नज्जर हॉस्पिटल बमबारी से क्षतिग्रस्त होने के बाद अब घायलों की मदद करने में सक्षम नहीं हैं।
गाजा में लगातार हालात बिगड़ रहे हैं। इजरायल के बढ़ते हमले और चेतावनी के बीच उत्तरी गाजा छोड़कर फिलिस्तीनी दक्षिण गाजा की तरफ जाने को मजबूर हो गए हैं। शुक्रवार को निहत्थे फिलिस्तीनी कारों और ट्रकों में सवार होकर उतरी गाजा को छोड़कर दक्षिणी गाजा की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान उनके ऊपर हमला हो गया। हमास के मीडिया कार्यालय मुताबिक, इजरायल ने उत्तरी गाजा से जा रहे लोगों के काफिले पर हवाई हमला किया। इस हमले में 70 लोग मारे गए।
इजरायल और हमास में जारी जंग के बीच संयुक्त राष्ट्र ने बताया कि गाजा पट्टी में 4,23,000 से ज्यादा लोग अब अपने घरों से भागने के लिए मजबूर हो गए हैं, क्योंकि इजराय फिलस्तीनी क्षेत्र पर भारी बमबारी कर रहा है। यहां लोगों के घर तबाह हो गए हैं। ऐसे में विस्थापित लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
वहीं जंग में अब तक इजरायल के 1,300 लोग मारे गए हैं और 3,418 लोग घायल हुए हैं। वहीं, इजरायली हमले में गाजा के करीब 1,900 लोगों की जान जा चुकी है और 7,696 घायल हुए हैं। वेस्ट बैंक में घायलों की संख्या 700 पहुंच गई है।