गांगुली ने इमरान ताहिर को बताया बड़ा खतरा
कोलकाता: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भारत दौरे पर आ रही दक्षिण अफ्रीका टीम के स्पिनर इमरान ताहिर को भारतीय टीम के लिये खतरा करार दिया।
गांगुली ने कहा कि वे भारतीय हालातों में लेग स्पिनर इमरान ताहिर को मेजबान टीम के लिए खतरे के रूप में देखते हैं। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला 5 नवंबर से मोहाली में शुरू होगी।
गांगुली ने एक टीवी चैनल से कहा, “ताहिर स्तरीय स्पिनर है और वह भारतीय हालात में खतरा होगा। मैं चाहता हूं कि भारत जीवंत विकेट बनाए और स्पिन के अनुकूल विकेट नहीं। अगर वे पूरी तरह से स्पिन के अनुकूल विकेट बनाते हैं तो ताहिर मैच विजेता साबित हो सकता है।”