फेसबुक पर अब मिलेगा डिसलाइक का ऑप्शन
नई दिल्ली। फेसबुक अब आपको लाइक अलावा डिसलाइक का ऑप्शन भी मिलने वाला है। फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने इस बात का ऎलान किया है कहा है कि फेसबुक में जल्द ही डिसलाइक (नापसंद) बटन दिया जा रहा है।
फेसबुक के कैलिफोर्निया स्थित हेडक्वार्टर में क्वेश्चन-आंसर सेशन रखा गया था जिसमें इस बटन के बारे में खुलासा किया गया। जुकरबर्ग ने बताया कि यह बटन लोगों के लिए सहानुभूति प्रकअ करने का तरीका होगा और कंपनी की की आरे इसकी टेस्टिंग जल्द शुरू होने वाली है।
गौरतलब है कि फेसबुक पर 2009 में “लाइक” बटन का ऑप्शन दिया गया था तथा उसी समय से “डिसलाइक” बटन की भी मांग हो रही है। जुकरबर्ग ने कहा है कि यूजर्स सालों से फेसबुक पर डिसलाइक बटन की मांग कर रहे थे।
जुकरबर्ग के मुताबिक इस बटन का इस्तेमाल ऎसे समय किया जा सकेगा जब कोई दुख से जुड़ी पोस्ट करे। क्योंकि दुख से जुड़ी पोस्ट को लाइक करना असंवेदनशील लगता है।