निर्यात में लगातार गिरावट जारी
नई दिल्ली : इंजीनियरिंग और पेट्रोलियम निर्यात में भारी गिरावट से देश के कुल वाणिज्यिक निर्यात में लगातार नौवें महीने गिरावट आई है। अगस्त में निर्यात 20.66 प्रतिशत घटकर 21.26 अरब डॉलर रह गया। समीक्षाधीन महीने में सोने के आयात में 140 प्रतिशत की जोरदार बढ़ोतरी की वजह से व्यापार घाटा बढ़कर 12.47 अरब डॉलर रहा। हालांकि जुलाई की तुलना में व्यापार घाटा कम है। जुलाई में व्यापार घाटा 12.81 अरब डॉलर था।
वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, अगस्त में आयात भी 9.95 प्रतिशत घटकर 33.74 अरब डॉलर रहा।
निर्यात में गिरावट पर निराशा जताते हुए निर्यातकों के प्रमुख संगठन फियो के अध्यक्ष एस सी रल्हन ने कहा कि प्रमुख कृषि और औद्योगिक सामान की कीमतों में गिरावट और साथ में कमजोर वैश्विक मांग से निर्यात घटा है। उन्होंने बयान में कहा कि प्रधानमंत्री तथा वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए। निर्यात संगठनों से तत्काल विचार विमर्श के जरिये निर्यात का खाका तैयार किया जाना चाहिए।
इससे पहले मार्च में निर्यात 21 प्रतिशत घटा था।
समीक्षाधीन महीने में सोने का आयात 140 प्रतिशत बढ़कर 4.95 अरब डॉलर पर पहुंच गया, जो पिछले साल अगस्त में 2.06 अरब डॉलर रहा था।