जीतन मांझी के बेटे को पुलिस ने पकड़ा
4.65 लाख कैश बरामद, पैसे के स्त्रोत के बारे में पूछताछ
पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी के बेटे प्रवीण मांझी को जहानाबाद पुलिस ने हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि उनके पास से 4.65 लाख कैश बरामद हुए हैं।
जहानाबाद जिले के मखदुमपुर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत वाहनों की चैंकिग के दौरान पुलिस ने यह रकम बरामद की। पुलिस मांझी के बेटे से पैसे के स्त्रोत के बाबत भी पूछताछ कर रही है।
बिहार में अगले महीने चुनाव होने वाले हैं, जिसके चलते राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू है। इसके तहत किसी को भी 50 हजार रुपये से ज्यादा नकद ले जाने की अनुमति नहीं है। लिहाजा मांझी के बेटे के पास से बड़ी रकम की बरामदगी होने के चलते उन्हें हिरासत में लिया गया है।