नेता जी की 64 फाइलों को सार्वजनिक करेंगी ममता
कोलकाता : नेताजी सुभाष चंद्र बोस की गुमशुदगी पर बने रहस्य को सुलझाने की जरूरत पर जोर देते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार आगामी 18 सितंबर को नेताजी से जुड़ी 64 फाइलों को सार्वजनिक करेगी।
बनर्जी ने फाइलों को सार्वजनिक किए जाने के बारे में पुष्टि की। उन्होंने कहा, ‘नेता जी के बारे में हमारे पास जो भी फाइलें हैं, सरकार ने उन फाइलों को लोगों के सामने रखने का फैसला किया है।’
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘नेताजी के बारे में आज भी रहस्य बना हुआ है। इसलिए हमारे पास उनसे संबंधित जो भी फाइलें हैं हम उन्हें सार्वजनिक करेंगे। हो सकता है कि नेताजी पर बने रहस्य को सुलझाने में इनसे मदद मिल सके।’
सचिवालय में मीडियाकर्मियों के साथ बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा, ‘अगले शुक्रवार (18 सितंबर) से दस्तावेज लोगों के लिए उपलब्ध होंगे। इन दस्तावेजों को पुलिस अर्काइव में रखा जाएगा।’