नीतीश ने भी बढ़ाया राज्य कर्चारियों का मंहगाई भत्ता
नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनावों की तारीखों के ऐलान से ठीक पहले केंद्र और राज्य सरकार अपने-अपने तरीके से ‘मतदाताओं’ को खुश करने का प्रयास करते दिखे। केंद्र की मोदी सरकार ने जहां सेंट्रल गवर्नमेंट एंप्लॉईज को डियरनेस अलाउंसेस (DA) यानी महंगाई भत्ते में 6 फीसदी बढ़ोतरी का ऐलान कर खुश किया, वहीं कुछ ही घंटों बाद बिहार की नीतीश कुमार ने भी नहले पे दहला दे दिया। नीतीश सरकार ने भी राज्य सरकार के सभी कर्मचारियों के लिए DA में 6 फीसदी इजाफे का ऐलान कर दिया।
हालांकि बाद में नीतीश कुमार ने ट्वीट करके कहा- केंद्र सरकार द्वारा DA बढ़ाए जाने के मुताबिक ही राज्य सरकार के कर्मियों के DA में इजाफा करने का फैसला पुराना था। इसमें कुछ भी नया नहीं है।
केंद्र सरकार द्वारा किए गए ऐलान के बाद इसके साथ ही केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 113 से बढ़कर 119 फीसदी हो गया है। इससे करीब एक करोड़ कर्मचारियों और पेंशनधारियों को फायदा मिलेगा। इससे पहले अप्रैल में ही सरकार ने 6 फीसदी डीए बढ़ाया था, जो जनवरी से लागू हुआ था। यह महंगाई भत्ता एक जुलाई 2015 से लागू होगा।