इटली के मार्क ब्रुनटी बने वर्ल्ड शिलींगशॉट फेडरेशन के अध्यक्ष
इटली के मार्क ब्रुनटी वर्ल्ड शिलींगशॉट फेडरेशन के अध्यक्ष नियुक्त हुए। नई दिल्ली में अध्यक्ष पद का पदभार संभालने के बाद उन्होंने इटली में 2017 को वर्ल्ड शिलींगशॉट चैम्पियनशिप के आयोजन की घोषणा की। उन्होंने यह भी कहा कि शिलींगशॉट खेल को जल्दी से जल्दी ओलम्पिक गेम्स् में शामिल करवाने के प्रयास किये जायेंगे।
मार्क ब्रुनटी इस पद से पहले यूरोपियन शिलींगशॉट फेडरेशन के जनरल सेक्रेट्री रहे थे। यह जानकारी देते हुए शिलींगशॉट फेडरेशन के जनरल सेक्रेट्री लवकुमार जाधव ने बताया कि वर्ल्ड शिलींगशॉट फेडरेशन की मीटिंग 12 से 15 दिसंबर को इटली मे होंगी। इस मीटिंग का एजेंडा शिलींगशॉट खेल को ओलम्पिक मे लाना और 2017 को वर्ल्ड चैम्पियनशिप का आयोजन होगा ।