ब्रिटिश एयरवेज के विमान में लगी आग
बाल-बाल बचे यात्री और क्रू मेंबर
लास वेगास: अमेरिका के लास वेगास में मंगलवार को ब्रिटिश एयरवेज के विमान में टेकऑफ से पहले आग लग गई। राहत की बात यह रही कि सभी को समय रहते सुरक्षित निकाल लिया गया।
लास वेगास के मैककान इंटरनेशल एयरपोर्ट की जानकारी के मुताबिक, जिस समय प्लेन में आग लगी उस समय 159 पैसेंजर और 13 क्रू मेंबर फ्लाइट में मौजूद थे। सात लोगों को जिन्हें लंदन में उतरना था वे इस दौरान मामूली घायल हुए हैं।
फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन के मुताबिक, प्लाइट #BA2276 के लेफ्ट इंजन में आग लगी थी। हालांकि आग लगने के कारणों की जांच जारी है।
एफएए के प्रवक्ता इयान ग्रेगोर ने बताया कि यात्री आपाताकालीन स्लाइड्स के जरिये विमान से उतारा गया और बस से टर्मिनल तक भेजा गया।