यमन में हवाई हमले, 20 भारतीयों के मरने की आशंका
सना : यमन के स्वतंत्र सुरक्षा अधिकारियों और प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा है कि मरीब प्रांत में सऊदी अरब के नेतृत्व वाले गठबंधन ने मंगलवार को हवाई हमले किए। इन हमलों में 20 भारतीय नागरिकों के मारे जाने की आशंका है।
भारतीय विदेश मंत्रालय का कहना है कि वह मीडिया में कथित रूप से जिन 20 भारतीय नागरिकों के मारे जाने की रिपोर्ट आई है, उसके बारे में मंत्रालय जानकारी करने में जुटा है।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक स्वतंत्र सुरक्षा अधिकारियों और प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मरीब प्रांत में हुए इन हमलों में 12 शिया विद्रोहियों के भी मारे जाने की खबर है। हूथी विद्रोही समूह के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है कि 20 से अधिक हवाई हमले किए गए। फिलहाल कोई भी पक्ष ने कोई नया इलाका अपने कब्जे में नहीं ले पाया है।
गौरतलब है कि मरीब प्रांत में ही विद्रोहियों ने मिसाइल हमला कर 45 अमीराती सैनिको को मार दिया था।