अंतर्राष्ट्रीय टी-20 टूर्नामेंट में पाकिस्तान ने भारत को हराया
ढाका। बांग्लादेश में चल रहे विकलांगों के पहले अंतर्राष्ट्रीय टी-20 टूर्नामेंट में पाकिस्तान ने भारत को 44 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। ढाका के बीकेएसपी मैदान में सोमवार को हुए मैच में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम ने छह विकेट पर 174 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। एक स्पोटर्स वेबसाइट के अनुसार, सलामी बल्लेबाज हसनैन आलम ने सर्वाधिक 39 रन, जबकि रेहान गनी ने 34 रनों की पारी खेली।
भारतीय टीम के कप्तान दिनेश कुमार ने 17 रन देकर दो विकेट हासिल किए। विशाल स्कोर का पीछा करते हुए भारतीय टीम 19 ओवरों में 131 रन बनाकर ढेर हो गई। फै याज अहमद ने पाकिस्तान के लिए हैट्रिक विकेट लिया और पाकिस्तान को लगातार तीसरी जीत दिलाई।
19वें ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर फैयाज ने यह हैट्रिक हासिल किया और 14 रन देकर कुल चार विकेट चटकाए। भारत के लिए यश नेगी ने 26 और अंशुल ने 24 रनों की पारी खेली। बांग्लादेश खेल मंत्रालय और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के सहयोग से रेड क्रॉस अंतर्राष्ट्रीय समिति (आईसीआरसी) यह टूर्नामेंट करवा रहा है।