उद्योगपति जोखिम लेने की भूख बढ़ाएं: पीएम मोदी
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अपने निवास पर वैश्विक आर्थिक स्थिति के हाल के घटनाक्रम में भारत की संभावनाओं पर अपने निवास पर देश के बड़े उद्योगपतियों, मंत्रियों, बैंकर और आर्थिक विशेषज्ञों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने उद्योग जगत से कहा कि जोखित लेने की अपनी भूख को बढ़ाएं, साथ ही देश में निवेश भी करें।
बैठक में रिलायंस समूह के प्रमुख मुकेश अंबानी, टाटा समूह के सायरस मिस्त्री, आदित्य बिरला ग्रुप के कुमार मंगलम बिरला, भारती एयरटेल के सुनील भारती और आईटीसी प्रमुख वाई सी देवेश्वर सहित कई उद्योगपति मौजूद थे।
बैठक में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर रघुराम राजन, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल और तेल मंत्री धमेंद्र प्रधान भी मौजूद थे। उद्योग जगत से जुड़े लोगों ने प्रधानमंत्री ने ब्याज दरों में कटौती के साथ आसानी से बिजनेस करने के लिए और बेहतर नीतियां बनाने का आग्रह किया।
मोदी ने गत 30 जून को पहली बार उद्योपतियों और उद्योग संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की थी और पूंजी लागत एवं अन्य मुद्दों से संबंधित उनकी समस्याएं सुनी थी।