बाजार बंद, भाजपाईयों ने किया महाआरती का ऐलान, आरएएफ तैनात

मेरठ: जन्माष्टमी पर लगायी जाने वाली झांकी को लेकर मेरठ के लालकुर्ती में हुए विवाद का मामला तूल पकड़ रहा है, और दोनो संप्रदायों के लोग इस घटना को लेकर आमने-सामने हैं। इसके चलते व्याप्त तनाव को देखते हुए क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुलिस और पीएसी के साथ आरएएफ लगा दी गई है।

घटना के चलते रविवार को क्षेत्र के बाजार बंद हैं और भाजपा के अनेक नेता आरएसएस के पदाधिकारी अरुण जिंदल के आवास पर एकत्र हो रहे हैं। भाजपाईयों ने ऐलान किया है कि वह आज भी क्षेत्र में झांकी सजायेंगे और शाम को महाआरती का आयोजन करेंगे और यदि किसी ने इसमें व्यवधान डालने का प्रयास किया तो उसे इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

जबकि दूसरी ओर मुस्लिम समाज के लोगों ने भी ऐलान कर दिया है कि वह आज झांकी नहीं लगने देंगे। ऐसे में दोनो ओर से टकराव की स्थिति बनी हुई है। जिसको देखते हुए पुलिस और प्रशासन के अधिकारी दोनो पक्षों से वार्ता कर मामले को शांत करने में जुटे हैं। लेकिन अभी फिलहाल इस मामले के शांत होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं।