बिहार चुनाव पांच चरणों में : सूत्र
पटना: बिहार में विधानसभा चुनावों को लेकर गृहमंत्रालय और चुनाव आयोग की बैठक हुई है। सूत्रों के अनुसार इस बैठक में यह तय हुआ है कि बिहार में पांच चरणों में चुनाव होंगे। दशहरा के मद्देनजर तीन चरणों का चुनाव पहले किया जाएगा और फिर बाकी के दो चरणों के लिए मतदान होगा।
इस चुनाव में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त करने की भी तैयारी की गई है। तमाम नक्सल प्रभावित क्षेत्रों और संवेदनशील पोलिंग बूथों को देखते हुए राज्य चुनाव में करीब 700-800 कंपनियों को तैनात किया जाएगा।