शिक्षको से किये वायदे से मुकर रही अखिलेश सरकार: डा0 चन्द्रमोहन
लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्रमोहन ने वित्तविहीन माध्यमिक शिक्षकों के प्रदर्शन पर पुलिसिया कार्यवाही की निन्दा करते हुए कहा कि सरकार ने शिक्षकांे के प्रदर्शन का जिस तरह से दमन किया है वह लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है। प्रदर्शन के एक दिन पूर्व ही जिलों में शिक्षकों की गिरफ्तारी दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार को शिक्षकों की बात सुननी चाहिए और किये गए वादों को पूरा करना चाहिए। सरकार जिस तरह से पुलिस की लाठी से जनता की आवाज दबाने का प्रयास कर रही है, यह उसे आने वाले पंचायत और विधानसभा चुनावों में महंगी पड़ेगी।
डा0 चन्द्रमोहन ने कहा कि सपा ने सरकार बनाने के लिए वित्तविहीन शिक्षकों से वादा तो कर लिया था लेकिन उसे जब पूरा करने का समय आया तो शिक्षकों को मानदेय के बजाय पुलिस की लाठी मिल रही है। पुलिस की लाठी से समस्याओं का हल खोजने वाली इस सरकार को जनता सजा जरूर देगी। श्री चन्द्रमोहन ने सरकार पर आरोप लगाया कि कानून व्यवस्था को नियंत्रित करने में पुलिस का सहयोग लेने के बजाय वह अपने राजनैतिक स्वार्थो की पूर्ति व जनता की आवाज को दबाने के लिए पुलिस तंत्र का दुरूपयोग कर रही है।